Dog name Residential certificate:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ‘डॉग बाबू’ नाम के एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। प्रमाण पत्र में पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’ और माता का नाम ‘कुतिया देवी’ दर्ज है। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।
जांच के आदेशः
पटना के DM त्याग राजन ने सोमवार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है और 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। DM ने सोमवार को X पर जानकारी दी कि मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू’ के नाम से जारी आवासीय प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है।
मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि यह आवेदन फर्जी तरीके से किया गया था। उन्होंने कहा, “हम इसकी गहराई से जांच कर रहे हैं। आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है, हालांकि इसे आवेदन के समय ही रद्द कर देना चाहिए था।”
प्रमाण पत्र में क्या लिखा था:
24 जुलाई 2025 को मसौढ़ी अंचल से जारी इस आवासीय प्रमाण पत्र में लिखा गया था कि “डॉग बाबू, पिता- कुत्ता बाबू, माता- कुतिया देवी, ग्राम- काउली चक, वार्ड संख्या- 15, डाकघर- मसौढ़ी, पिन कोड- 804452, थाना- मसौढ़ी, प्रखंड- मसौढ़ी, जिला- पटना, बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं।” प्रमाण पत्र पर राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल हस्ताक्षर भी मौजूद थे। प्रमाण पत्र का नंबर BRCCO/2025/15933581 था।
इसे भी पढ़ें