रांची। रांची पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कुल 6 करोड़ 73 लाख 6 हजार 700 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विभागीय सचिव के पत्र के आलोक में पहाड़ी मंदिर की मरम्मत्ती एवं पुनर्विकास कार्य हेतु 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 300 रूपये एवं गार्ड वॉल तथा बॉउंड्री वॉल निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 48 लाख 52 हजार 400 रूपये यानि कुल 673.067 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इन्हें दी गई जिम्मेदारीः
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी-1, रांची को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। जो मुख्य अभियंता, रांची झारखण्ड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लि०, रांची द्वारा तकनीकी स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार ही योजना का क्रियान्वयन करायेंगे।
टेंडर जारी करने का निर्देशः
उपायुक्त द्वारा उक्त योजना हेतु अनुमोदित प्राक्कलन के अनुरूप निविदा आमंत्रित कर दिनांक 31.03.2026 तक योजना पूर्ण कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कार्यकारी एजेंसी द्वारा योजना स्वीकृति के पश्चात् 7 दिनों के अन्दर निविदा प्रकाशन एवं निविदा प्राप्ति के तिथि के अगले 05 दिनों के अन्दर निविदा का निष्पादन करने का आदेश दिया गया है।
निविदा निष्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई की स्थिति उत्पन्न होने पर कार्यकारी एजेंसी को तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेलाः पहाड़ी मंदिर पर रविवार- सोमवार को मजिस्ट्रेट व 200 पुलिस कर्मी होंगे तैनात