Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते क्रिकेट विवादों के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए। रमीज राजा ने कहा कि पॉयक्रॉफ्ट भारत के “परमानेंट फिक्सर” हैं और हर बड़े मैच में उनका पक्ष भारत की ओर होता है। उन्होंने दावा किया कि पॉयक्रॉफ्ट भारत के 90 मैचों में रेफरी रहे हैं और उनका फेवरेट टीम इंडिया है।
रमीज राजा ने अपने बयान ने कहा
रमीज राजा ने अपने बयान में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान भावनाओं के दबाव में सही फैसला लिया गया और बहिष्कार से भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो सकता था। उनका कहना था कि प्रेजेंटेशन के दौरान हुई कुछ घटनाओं पर आपत्ति थी, लेकिन अगर माफी मांग ली गई है तो यह अच्छी बात है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले पॉयक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया। इसके बावजूद, पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में पॉयक्रॉफ्ट ही रेफरी रहे। पीसीबी ने दावा किया कि रेफरी ने माफी मांग ली है, लेकिन रमीज राजा ने इसे पक्षपातपूर्ण बताया।
विश्लेषकों के अनुसार
विश्लेषकों के अनुसार, रमीज राजा के दावों में तथ्यात्मक गलतियाँ भी हैं। वास्तविक आंकड़ों के अनुसार, एंडी पॉयक्रॉफ्ट भारत के 124, पाकिस्तान के 103 और इंग्लैंड के 107 मैचों में रेफरी रहे हैं। उनका अनुभव न्यूट्रल है और किसी विशेष टीम का पक्षधर नहीं माना जा सकता।अब भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।इस विवाद ने पहले ही एशिया कप में दोनों टीमों के बीच तनाव बढ़ा दिया है और इस रविवार का मैच दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है।
इसे भी पढ़ें