मंगरही गांव में जुटे 200 ग्रामीण
गढ़वा। गढ़वा जिला के रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगरही गांव में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना के बाद जमकर हंगामा हुआ। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद लोगों को शांत कराया जा सका। अभी भी पूरे घटना पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस चौकस, फोर्स तैनातः
इस संबंध में रामकंडा थाना के एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घटना के संबंध मैं बताया गया कि रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगरही गांव में 200 की संख्या में ग्रामीणों को एक समुदाय विशेष के लोगों ने बुलाया था।
इसे भी पढ़ें
गढ़वा एसपी दीपक पांडेय को वीरता पदक, 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय पदक