Vishwakarma Puja 2025: श्राद्ध पक्ष में पड़ रही विश्वकर्मा पूजा, क्या इस दिन नई गाड़ी खरीदना है शुभ?

2 Min Read

Vishwakarma Puja 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हर साल 17 सितम्बर को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा पूजा इस बार पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) में पड़ रही है। यह त्योहार विशेष रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ-साथ वाहन, मशीन, लोहा और औजारों की विशेष पूजा का प्रचलन है।

Vishwakarma Puja 2025: परंपरा और मान्यता

विश्वकर्मा पूजा के दिन नया वाहन, औजार, कंप्यूटर या मशीन खरीदना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज़ों पर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद रहता है और उनकी सुरक्षा व लंबी आयु बनी रहती है।

Vishwakarma Puja 2025: श्राद्ध पक्ष का असर

2025 में यह पर्व पितृ पक्ष के दौरान पड़ रहा है। हिंदू परंपरा के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में नई चीज़ें खरीदना खासतौर पर वाहन, लोहा और जमीन शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इस साल विश्वकर्मा पूजा पर नया वाहन खरीदने से बचना चाहिए। बता दें पंडितों का सुझाव है कि यदि इसी दिन वाहन खरीदना जरूरी हो तो सुबह स्नान के बाद पितरों के नाम से तर्पण और दान करें। उसके बाद ही वाहन की खरीदारी करें। ऐसा करने से पितर प्रसन्न रहते हैं और कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

इसे भी पढ़ें

Vishwakarma Puja 2025: 17 सितंबर को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाएगी, जानें महत्व और पूजा विधि


Share This Article
Exit mobile version