Reliance Industries:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2025 की Fortune Global 500 लिस्ट में एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। कंपनी इस प्रतिष्ठित सूची में 88वें स्थान पर पहुंच गई है, जो कि भारत में सबसे ऊंची रैंकिंग है। कुल 9 भारतीय कंपनियों ने इस बार लिस्ट में जगह बनाई है, लेकिन रिलायंस लगातार 22वें साल इस सूची में शामिल होकर एक रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। हालांकि कंपनी की रैंकिंग पिछले वर्ष के मुकाबले दो स्थान फिसली है (2024 में 86वीं रैंक थी), लेकिन यदि 2021 से तुलना करें तो यह 67 पायदान ऊपर चढ़ी है—तब यह 155वें स्थान पर थी।
फॉर्च्यून की यह लिस्ट दुनियाभर
फॉर्च्यून की यह लिस्ट दुनियाभर की कंपनियों को उनके कुल राजस्व के आधार पर रैंक करती है। वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ₹1,071,174 करोड़ का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड ग्रोस रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 7.1% की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का EBITDA भी 2.9% बढ़कर ₹183,422 करोड़ तक पहुंच गया। इसके पीछे ऑयल टू केमिकल, खुदरा, डिजिटल सेवाएं और गैस जैसे क्षेत्रों में हुए जबरदस्त प्रदर्शन का योगदान रहा।
अन्य भारतीय कंपनियों
अन्य भारतीय कंपनियों में, एलआईसी ने 95वां, इंडियन ऑयल ने 127वां, भारतीय स्टेट बैंक ने 163वां, और ओएनजीसी ने 181वां स्थान पाया। वहीं, एचडीएफसी बैंक 258वें, टाटा मोटर्स 283वें, बीपीसीएल 285वें और आईसीआईसीआई बैंक 464वें स्थान पर रहे।
दुनिया की टॉप 3 कंपनियों में इस बार वॉलमार्ट, अमेज़न, और स्टेट ग्रिड (चीन) शामिल हैं। इसके अलावा चाइना नेशनल पेट्रोलियम, सऊदी अरामको, और एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
इसे भी पढ़ें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उछाल, 38,000 करोड़ का बाजार बढ़ा