हैदराबाद,एजेंसियां: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम और मालविका मोहनन का स्टारर ‘तंगलान’ के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट सामने आ गई है।
तंगलान बीती 15 अगस्त को साउथ मार्केट में रिलीज हुई थी और अब फिल्म नॉर्थ इंडिया में हिंदी में रिलीज होने जा रही है।
पा. रंजीत की निर्देशित यह पीरियड ड्रामा फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही, जिसके बाद उत्तर भारत के भी दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई।
ऐसे में अब दर्शकों की बढ़ती डिमांड्स को देखने के बाद मेकर्स ने इसे हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया है।
तंगलान की हिंदी रिलीज डेट
तंगलान के निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ तंगलान के हिंदी वर्जन की ऑफिसियल रिलीज डेट के साथ अनाउंसमेंट की है।
पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है कि, “द सन ऑफ गोल्ड 30 अगस्त को उत्तर भारत में आ रही है, तंगलान के महाकाव्य कहानी का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए।”
तंगलान की कहानी
तंगलान फिल्म में मालविका मोहनन एक जनजाति नेता का किरदार निभा रही हैं, जिसके पास कई राशस्यमी शक्तियां हैं। वह फिल्म में चियान विक्रम को टक्कर देने वाली हैं।
फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास को दर्शाती है, जिसे अंग्रेजों ने सोने के लालच में ढूंढकर कई मजदूरों की जान ली थी।
इस फिल्म की कहानी काफी अलग और सच्ची घटना पर आधारित है, जो इसे और भी खास बनाती है।
उत्तर भारत के दर्शक फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। अब फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 5 ही दिन रह गए हैं।
तंगलान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तंगलान बीती 15 अगस्त को तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म तंगलान ने 14 करोड़ रुपये से खाता खोला था।
इसके बाद दूसरे दिन 5.2 करोड़ रु., तीसरे दिन 6.2 करोड़, चौथे दिन 6.1 करोड़ रु., पांचवें दिन 2.55 करोड़, छठे दिन 2 करोड़, सातवें दिन 1.47 करोड़, आठवें दिन 1.5 करोड़ और नौवें दिन 0.95 करोड़ रु., दसवें दिन 3 बजे तक 0.55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का 10 दिनों का कलेक्शन करोड़ 40.45 करोड़ रुपये हुआ है।
इसे भी पढ़ें
कंगना रनोट की नई फिल्म इमरजेंसी पर विवाद, पंजाब के सांसद बोले- माहौल बिगड़ेगा; केंद्र रिलीज रोके