रांची। रांची जिला निबंधन कार्यालय और कांके निबंधन कार्यालय में जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री बंद है।
करीब 50 डीड की रजिस्ट्री कराने के लिए क्रेता-विक्रेता बीते शनिवार को कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन पदाधिकारी के नहीं रहने का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया गया।
मौसम खराब होने के बावजूद रांची के बाहर से जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग विक्रेताओं को हुई, क्योंकि चलने-फिरने में दिक्कत होने के बावजूद वे रजिस्ट्री के लिए कार्यालय पहुंचे थे।
दरअसल, जिला निबंधन कार्यालय और कांके निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी शनिवार को अवकाश पर थे।
इस दौरान हिनू ग्रामीण के निबंधक संतोष रजक को जिला निबंधन कार्यालय और अर्बन हिनू के पदाधिकारी वाल्मीकि साहू को कांके निबंधन कार्यालय का प्रभार दिया गया था, लेकिन शाम तक वे दोनों प्रभार लेने नहीं पहुंचे।
इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रभार लेने से संबंधित किसी तरह का पत्र नहीं मिला। इसलिए प्रभार नहीं लिए।
अवकाश पर रहने से संबंधित कोई जानकारी भी नहीं मिली।
इसे भी पढ़ें