NEET UG 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। MBBS और BDS में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 की तीसरे राउंड (Round 3) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इस राउंड के तहत ऑल इंडिया कोटा में विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे AIIMS, JIPMER, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में दाखिला लिया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2025 है। च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक की जा सकती है। सीट आवंटन का परिणाम 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और कॉलेज में रिपोर्टिंग एवं एडमिशन 9 से 17 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है।
काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों में 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, NEET स्कोर कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है: MCC की आधिकारिक वेबसाइट (mcc.nic.in) पर जाएं, “NEET UG Counselling 2025 Round 3 Registration” लिंक पर क्लिक करें, आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड एवं प्रिंट करें। इसके बाद Choice Filling / Locking प्रक्रिया पूरी करें और अंतिम तारीख तक अपने विकल्प लॉक करें। परिणाम घोषित होने पर सीट अलॉटमेंट स्थिति चेक करें और समय पर संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट कर फीस जमा करें।
इसे भी पढ़ें
NEET UG 2025: फर्स्ट राउंड काउंसलिंग आज से, 31 जुलाई को रिजल्ट