नई दिल्ली,एजेंसियां: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) जून 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार अब 19 मई तक यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 भर सकेंगे।
एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क के भुगतान की समय सीमा भी बढ़ा दी है। अब, उम्मीदवार 20 मई तक भुगतान कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 18 जून को होने वाली है।
परीक्षा में तीन श्रेणियां शामिल होंगी: जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश।
ऐसे करें आवेदन
1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
2: होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर चयन करें
3: आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
4: आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें
5: भविष्य के संदर्भ के लिए पूरा आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा