नई दिल्ली, एजेंसियां। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। तीर्थयात्रियों के लिए आज से इसका पोर्टल खुल गया है।
तीर्थयात्री सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। मैनुअल रजिस्ट्रेशन भी जल्द शुरू होगा।
यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे।
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलेंगे। इस दौरान भारी भीड़ का अनुमान है। इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें