मुंबई, एजेंसियां। 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया है।
सलमान ने पुलिस से कहा- ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं। मैं फ्रस्टेटेड हो चुका हूं। मैं पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं।’
एक्टर ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी। वे बालकनी में आए, लेकिन वहां कोई नहीं था।
हिरण के शिकार के बाद से विश्नोई गैंग के टारगेट पर
1998 में सलमान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई गैंग तभी से लगातार सलमान को टारगेट कर रहा है।
यहां मिले थे गोलियों के निशान
सलमान की बालकनी पर पुलिस को गोलियों के निशान मिले थे। वहीं सीसीटीवी में गोलियां चलाने वाले शूटर्स नजर आए थे।
सलमान से तीन और भाइयों से पूछताछ
घटना के वक्त अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे। उन्होंने अपने बयान में पुलिस से कहा है कि वो अपने भाई को पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बारे में जानते थे।
पुलिस ने सलमान से तीन और उनके भाई से दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके भाइयों से करीबन 150 सवाल किए गए।
हालांकि, उम्र के कारणों से सलमान के पिता सलीम खान का स्टेटमेंट दर्ज नहीं किया गया। 88 साल के सलीम खान भी घटना के वक्त घर पर मौजूद थे। क्राइम ब्रांच जरूरत पड़ने पर उनसे पूछताछ करेगी।
इसे भी पढ़ें
सलमान पर फिर हमले की कोशिश नाकाम, 4 गिरफ्तार, लारेंस और गोल्डी समेत 18 पर एफआइआर