रांची : झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह जरूर है कि इसमें विलंब हुआ। विपक्ष के लोगों की झारखंड विरोधी सोच और उनके द्वारा पैदा किये जा रहे अड़चनों की वजह से इसमें थोड़ी दिक्कतें आई लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। हमारे राज्य के कर्मठ और मेहनतकश युवाओं के लिए रास्ते खुल गए हैं। सोमवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वह गोड्डा में आयोजित जनता दरबार सह विकास मेले में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम निरंतर कर रही है। गर्मी हो, ठंड हो या बरसात, राज्य के प्रत्येक नागरिक चाहे वह कितने भी सुदूरवर्ती गांव में क्यों न रहता हो, उन तक सरकार की नजर, सरकार की योजनाएं पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता है।
जिले के पदाधिकारियों को हमारा स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी जिले के गांव से किसी भी तरह की सूचना अगर आए तो उस पर त्वरित कार्रवाई करें। कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सुंदरपहाड़ी डैम को सीधे गोड्डा जिला से जोड़ने और इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गयी है।