नई दिल्ली,एजेंसियां: भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु स्कीम के तहत म्यूजिशियन के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर लिस्टेड पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू कर दी गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित है।
योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संगीत में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,
आवेदकों का जन्म 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए,
भारतीय वायु सेना की भर्ती के अनुसार शारीरिक योग्यताओं को पूरा करना होगा।
शामिल वाद्ययंत्र
उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक म्यूीजिकल इंस्ट्रूमेंट का बजाना आना जरूरी है।
लिस्ट A में शामिल वाद्ययंत्र : कॉन्सर्ट फ्लूट, पिककोलो, ओबी, ईबी में शहनाई, ईबी में सैक्सोफोन, एफ/बीबी में फ्रेंच हॉर्न, ईबी/सी/बीबी में तुरही, बीबी/जी में ट्रॉम्बोन, यूफोनियम, ईबी/बीबी में बास/टुबा।
लिस्ट B में शामिल वाद्ययंत्र : कीबोर्ड/ऑर्गन/पियानो, गिटार (ध्वनिक/लीड/बास), वायलिन, वायोला, स्ट्रिंग बास, पर्क्यूशन/ड्रम (ध्वनिक/इलेक्ट्रॉनिक) और सभी भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्र।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
1: आवेदन करने के लिए agnipathvayu.cdac.in पर जाएं,
2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर “MUSICIAN RALLY” पर क्लिक करें,
3: अब उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करें,
4: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें,
5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें,
6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें,
7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें,
इतना मिलेगा सैलरी
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पहले साल 30 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी, जो हर वर्ष बढ़ती जाएगी।
चौथे साल में 40 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी। चार साल में कुल 5.02 लाख रुपये मिलेंगे।
चार वर्ष बाद नौकरी छोड़ते समय 10.04 लाख रुपये अभ्यर्थी को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें
रांची समेत झारखंड की 4 लोकसभा सीटों आज थम जायेगा, 25 को मतदान