Recruitment for Southern Railway:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने अप्रेंटिसशिप के तहत 3518 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट्स में अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in
पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के लिए पद निर्धारित किए गए हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या आईटीआई (ITI) पास होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 22-24 वर्ष तक रखी गई है, और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
स्टाइपेंड और लाभ:
इस भर्ती के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा:
10वीं पास फ्रेशर्स को ₹6000 प्रति माह।
12वीं पास या आईटीआई धारकों को ₹7000 प्रति माह।
महत्वपूर्ण जानकारी:
भर्ती के तहत कैरिज एंड वैगन वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक, और सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप यूनिट्स पोंडनूर में अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी।आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे।यह मौका उन युवाओं के लिए है जो भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़े
BSSC Recruitment 2025: बिहार में 10वीं पास के लिए 3727 ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू