नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने की इच्छा रखते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। केनरा बैंक में अपरेंटिस पद पर बहाली निकली है।
इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया ?
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
इसके लिए सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा। लेकिन इसके बाद उम्मीदवारों को लैंग्वेज परीक्षा देनी होगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया भी होगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
वहीं, SC/ST/PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
इस बहाली से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडट्स केनरा बैंक में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब पेज पर उपलब्ध अपरेंटिस लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पंजीकरण लिंक उपलब्ध होगा।
- फिर लिंक पर क्लिक करें और नामांकन आईडी जैसी आवश्यक जानकारी भरें।
- अब, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- फिर आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
इसे भी पढ़ें
PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में 2700 पदों पर भर्ती, जानें जरूरी डिटेल्स