BSSC Recruitment 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 3727 ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 है।
रिक्त पदों की संख्या और विभाग:
इस भर्ती के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ऑफिस अटेंडेंट के पद भरे जाएंगे। इनमें से सबसे अधिक 1,138 रिक्तियां पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं। इसके अलावा, भवन निर्माण विभाग में 500 पद हैं और शेष पद अन्य सरकारी विभागों के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
उम्मीदवार को 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) होना अनिवार्य है।
सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए 18 से 37 वर्ष
सामान्य वर्ग (महिला) के लिए 18 से 40 वर्ष
OBC/EBC के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
SC/ST के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
आवेदन शुल्क
सामान्य/पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 540 रुपये
SC/ST (बिहार के निवासी), दिव्यांग, महिला (बिहार): 135 रुपये
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों: 540 रुपये
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी प्रारंभिक परीक्षा (MCQ आधारित) – 100 प्रश्न, 2 घंटे की अवधि
मुख्य परीक्षा – उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन (40 अंक), सामान्य गणित (30 अंक), और सामान्य हिंदी (30 अंक) से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2025
इसे भी पढ़े
Teacher recruitment: हाईकोर्ट का बड़ा आदेशः शिक्षक नियुक्ति में विज्ञापन नहीं, नियमावली ही मान्य