Recruitment exam:
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चयन परीक्षा 2 अगस्त को होगी। चयनित शिक्षकों को नव निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मंगलासाई (पोटका), धोड़ाधुआ (धालभूमगढ़) एवं कांटाशोल (डुमरिया) में पदस्थापित किया जायेगा।
इस नियुक्ति के लिए पिछले दिनों आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 3 अगस्त को होगा। इसके लिए सुबह 11 बजे से अपराह्न 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त परीक्षा तीन केंद्रों पर होगी। इनमें जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित आदिवासी +2 उच्च विद्यालय, साकची स्थित सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय एवं राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय शामिल हैं।
2 अगस्त तक मिलेंगे प्रवेश पत्रः
सभी पात्र अभ्यर्थियों को 02 अगस्त 2025 (अपराह्न 5:00 बजे) तक आई.टी.डी.ए. कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर से प्रवेश पत्र दिया जायेगा। प्रवेश पत्र प्राप्त करते समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाना जरूरी है। एक वैध फोटो पहचान पत्र, आवेदन पत्र में प्रयुक्त पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो की एक प्रति। अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र एवं रोल नंबर से संबंधित जानकारी जिला के आधिकारिक वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in में भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
PhD entrance exam: झारखंड में PhD प्रवेश परीक्षा पर रोक, अब NET और JET से ही नामांकन