Real estate:
सरायकेला-खरसावां । सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक रियल एस्टेट कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालू (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वे पिछले सात वर्षों से रियल एस्टेट के क्षेत्र में सक्रिय थे। हत्या नागासेरेंग गांव से कुटाम जाने वाली सड़क के किनारे की गई।
शनिवार देर रात की इस घटना का खुलासा रविवार सुबह हुआ, जब ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। रघुनाथ राय का सिर पत्थर से कुचल दिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा।
Real estate: जांच में जुटी पुलिस
इस बीच उनकी बोलेरो गाड़ी NH-33 के दारुदा नीमडीह के पास लावारिस हालत में मिली। इससे पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंका गया और गाड़ी को अलग जगह छोड़ा गया। थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने मामले को सुनियोजित हत्या बताते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल्स और संभावित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों और इलाके में गहरा शोक है।
इसे भी पढ़ें
Railway: रेलवे कर्मचारी की हत्या: पत्नी ने हार्ट अटैक का शोर मचाया, पोस्टमार्टम से खुला सच