RBI repo rate:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बैंक से लोन लेना हो जाएगा आसान, RBI कर सकता है बड़ा ऐलानरांची: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अक्टूबर में एक और रेपो रेट कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, RBI अक्टूबर महीने में रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट्स तक घटा सकता है, जिसका सीधा लाभ आम लोगों को होगा, क्योंकि लोन की लागत में कमी आएगी। RBI repo rate
रेपो रेट वह दर है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है। जब आरबीआई रेपो रेट को कम करता है, तो बैंकों की उधारी सस्ती होती है, जिससे बैंकों द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन का ब्याज दर भी घटता है। इसका असर खासकर घर, कार और व्यक्तिगत लोन लेने वालों पर पड़ सकता है।
महंगाई में आ रही गिरावट
महंगाई में कमी के कारण दरों में कटौती की संभावना अधिक हो सकती है। ग्लोबल फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल फरवरी से महंगाई दर लगातार 4% से कम रही है और जून तक इसमें और गिरावट आई है। खासकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आई है, जिसमें गेहूं और दालों की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 1.1% की कमी आई है।
इसके पीछे कारणों में अच्छी फसल, अनुकूल मौसम और सरकारी कदमों जैसे स्टॉक सीमा और सस्ती सब्जियों की उपलब्धता है। अगर यह गिरावट जारी रहती है, तो आरबीआई अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, लेकिन पहले वह आर्थिक विकास के संकेतों का भी इंतजार करेगा।
HSBC की रिपोर्ट और भविष्यवाणियां
HSBC के अनुसार, अगस्त और अक्टूबर 2025 में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठकों में रेपो रेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद रेपो रेट में कटौती की संभावना बढ़ सकती है। वर्तमान में रेपो रेट 5.50% पर स्थिर है, और यह उम्मीद की जा रही है कि 2025 के अंत तक यह 5.25% तक पहुंच सकता है। अगर आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है, साथ ही लोन लेने वालों को भी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
Loan लेना हुआ सस्ता, इन 3 सरकारी बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें, जानें कितना होगा फायदा