नई दिल्ली, एजेंसियां: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद घोषणा की।
अश्विन का अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है। वे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं। अश्विन का टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। अश्विन ने इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा की। कप्तान रोहित शर्मा भी अश्विन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।
अश्विन का करियर शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही 3503 रन भी बनाए हैं। अश्विन का वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन भारत का यह सितारा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें
38 साल के भारतीय स्पिनर ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास