नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने के कांग्रेस के आरोपों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए वह पूरी तरह से हताशा में बहाने बना रही है।
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर इस मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने अपनी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार किया है।
इसे भी पढ़ें
अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के तौर पर अमेरिकी मान्यता का ‘दृढ़ता से विरोध’ करते हैं : चीन