Rath yatra:
रांची। जगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए हैं। यह परिवर्तित यातायात व्यवस्था 7 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक विभाग के अनुसार, गोलचक्कर, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम और पुराना विधानसभा रोड पर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Rath yatra: इन मार्गों पर भी रोकः
इसके साथ ही तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक लगाई गई है। इसके अलावा, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर और प्रभात तारा मैदान तिराहा से जगन्नाथपुर बाजार तक भी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है।
Rath yatra: सख्ती से पालन का निर्देशः
इस व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे अपनी टीम के साथ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए तत्पर रहें।
Rath yatra: इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जितः
7 जुलाई तक धुर्वा गोलचक्कर, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम रोड व पुराना विधानसभा रोड पर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित।
26 व 27 जून को गोलचक्कर से पुराना विधानसभा एवं प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार चौक की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित।
प्रभाततारा तीनमुहान से जगन्नाथपुर बाजार तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
Rath yatra: ये होंगे वैकल्पिक रास्तेः
एचईसी व विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़ कर तिरिल मोड़ होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
रिंग रोड की ओर से शहर आने वाले वाहन तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम के रास्ते शालीमार बाजार होते हुए जा सकेंगे।
धुर्वा गोलचक्कर से शहर की ओर आनेवाले वाहन प्रोजेक्ट भवन होते हुए चांदनी चौक हटिया से सिंह मोड़ के रास्ते बिरसा चौक होते हुए शहर की ओर जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra: भगवान पहुंचे भक्तों के बीच, पूरा देश जय जगन्नाथ’ के जयकारों से गुंजायमान