निविन बोले- यह पूरी तरह से झूठ है
कोच्चि, एजेंसियां। हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही मलयालम एक्टर निविन पॉली पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।
40 साल की महिला ने केरल के एर्नाकुलम स्थित ओन्नुकल पुलिस थाने में निविन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
आरोपियों में श्रेया नाम की महिला भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रोड्यूसर एके सुनील, बीनू, बशीर, कुट्टन और निविन पॉली का नाम है। निविन मामले में छठे आरोपी हैं।
पीड़ित महिला का आरोप है कि एक्टर ने दुबई में उनके साथ दुष्कर्म किया था। एक्टर निविन ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ बताया है।
महिला ने कहा- नवंबर 2023 की घटना है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला पहली बार आरोपी श्रेया के संपर्क में आई थीं। श्रेया ने यूरोप में महिला को केयरगिवर की नौकरी ऑफर की थी।
जब महिला ने ये नौकरी नहीं की, तो श्रेया ने उससे पैसे वापस मांग लिए। इसके कुछ दिन बाद आरोपी श्रेया ने महिला को एक फिल्म का ऑफर दिया।
इसी दौरान उन्हें ड्रग्स दिए गए और फिर उनका यौन शोषण किया गया। महिला का कहना है कि छह आरोपियों ने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ कुछ न कुछ किया है। ये सारे मामले नवंबर 2023 में दुबई में हुए थे।
एक्टर बोले- शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि केस करेंगे
एक्टर निविन ने मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बारे में एक झूठी खबर पता चली है, जिसमें मुझ पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये एकदम झूठ है। मैं इन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए पूरी कोशिश करने वाला हूं।
कानूनी कार्रवाई करेंगे निविन
इसके बाद निविन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।
इसे भी पढ़ें