Dhurandhar:
मुंबई, एजेंसियां। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का टीज़र 6 जुलाई को उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया और आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। हालांकि एक्शन, म्यूजिक और स्टारकास्ट की तारीफ हुई, लेकिन जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थी फिल्म में बार-बार दिखने वाली स्मोकिंग सीन्स। ढाई मिनट के टीज़र में कम से कम 10 बार एक्टर्स को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस वजह से दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म को “सिगरेट का एड” तक कह डाला।
Dhurandhar:यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं
ट्विटर (अब X) पर कई यूजर्स ने इसे लेकर तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, “उन्होंने असली घटनाओं पर आधारित स्पाई फिल्म को सिगरेट का ऐड बना दिया।” वहीं दूसरे ने कहा, “‘धुरंधर’ को शायद इंडियन टोबैको एसोसिएशन ने स्पॉन्सर किया है।” एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “इतना धुआं तो चिमनी से भी नहीं निकलता जितना इस फिल्म में है।”

कुछ लोगों ने फिल्म के विज़ुअल्स और म्यूजिक की तारीफ की, मगर अधिकतर दर्शक ‘ग्लोरिफाइड स्मोकिंग’ से असहज दिखे। अक्षय खन्ना को छोड़कर बाकी कलाकारों की एक्टिंग पर भी सवाल उठाए गए।
Dhurandhar:फिल्म की कहानी और क्लैश
‘धुरंधर’ को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक रियल-लाइफ स्पाई मिशन पर आधारित है और 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन प्रभास की ‘द राजा साब’ और शाहिद कपूर की ‘अर्जुन उस्तरा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
रणवीर सिंह ने मैडम तुसाद संग्रहालय में अपने मोम के पुतले का अनावरण किया