Ranchi’s traffic system:
रांची। राजधानी रांची के जगरनाथपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा और मेला इस साल 26 जून से लेकर सात जुलाई तक चलेगी। इसमें भारी संख्या में लोग भाग लेने के लिए दूर-दराज के ईलाकों से आते हैं। काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते हुए मेले के दौरान रांची शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किये गये हैं। साथ ही मेला में भाग लेने वाली गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी अलग से की गई है।
Ranchi’s traffic system:26 जून से 7 जुलाई तक इन मार्गों पर प्रवेश बंदः
26 जून से 7 जुवाई तक सभी बड़े वाहनों का धुर्वा गोलचक्कार नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम रोड तथा पुराना विधान सभा रोड पर सुबह 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा।
वहीं, 26 और 27 जून को सभी सामान्य वाहनों का धुर्वा गोलचक्कार से पुराना विधान सभा तथा प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार चौक की ओर प्रवेश बंद रहेगा।
तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
प्रभात तारा तीनमुहानी से जगरनाथपुर बाजार तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
Ranchi’s traffic system:26 जून से 7 जुलाई तक इन मार्गों से वाहन अपने गंतव्य तक जा सकते हैः
एच.ई.सी., विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जे.एस.सी.ए. स्टेडियम से दाहिने मुडकर तिरिल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाऐंगे।
रिंग रोड की तरफ से आने वाली वाहन जिन्हें शहर की ओर आना हो, वे तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होते हुए शहर की ओर आएंगे। धुर्वा गोलचक्कार से प्रोजेक्ट भवन होते हुए चांदनी चौक हटिया, सिंह मोड से बिरसा चौक होते हुए शहर की ओर जा सकते है। धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन, प्रभात तारा मैदान नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जाऐगे।
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra: रांची के जगन्नाथ मंदिर से 27 जून को निकलेगी भव्य रथ यात्रा