रांची। राजधानी रांची में अब कांटाटोली से बूटी मोड़ तक फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए प्रारंभिक सर्वे पूरा कर लिया है और कंसलटेंट द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी सौंप दी गई है।
फ्लाईओवर की शुरुआत मौजूदा योगदा सत्संग-कांटाटोली फ्लाईओवर के आगे से होगी और इसे गुमला पेट्रोल पंप के पास बूटी मोड़ पर उतारा जाएगा। रिपोर्ट में यूटिलिटी शिफ्टिंग का भी पूरा खाका तैयार किया गया है, जिसमें बिजली पोल, पेयजल पाइप और ड्रेनेज की शिफ्टिंग शामिल है। विभाग की मंजूरी के बाद डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराई जाएगी।
Ranchi: बूटी मोड़ से सीधे मेकन जाना होगा आसानः
इस फ्लाईओवर के बनने के बाद मेकन-सिरमटोली चौक, कांटाटोली होते हुए रैंप के जरिए वाहन सीधे बूटी मोड़ तक पहुंच सकेंगे। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।
Ranchi: सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाएः
फिलहाल बूटी मोड़ से कांटाटोली चौक होते हुए रामपुर तक की सड़क को फोरलेन किया जा रहा है। लेकिन, इंजीनियरों का मानना है कि यह सड़क इस भीड़भाड़ वाले इलाके के लिए पर्याप्त नहीं है। कई जगह सड़क की चौड़ाई कम है और नालियों में अतिक्रमण भी है। राइट ऑफ वे (Right of Way) भी पूरी तरह नहीं मिल पाया है, जिससे सड़क चौड़ीकरण में दिक्कत आ रही है।
Ranchi: फ्लाईओवर से होगा समाधानः
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पूरे मार्ग में फोरलेन फ्लाईओवर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इससे शहर के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा।
इसे भी पढ़ें
Flyover projects in Ranchi: रांची में 3 और फ्लाईओवर परियोजना को सीएम हेमंत ने दी मंजूरी