Israel Attacks Yemen:
सना, एजेंसियां। यमन की राजधानी सना में इस्राइल के हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में चार बच्चे, दो महिलाएं और तीन बुजुर्ग शामिल हैं। हमला गुरुवार को हुआ और स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश जारी है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायल लोगों में 59 बच्चे, 35 महिलाएं और 80 बुजुर्ग शामिल हैं।
इस हमले का कारण
इस हमले का कारण हाल ही में हूथी विद्रोहियों द्वारा दक्षिणी इस्राइल के ईलात शहर में ड्रोन हमला बताया जा रहा है। उस हमले में 22 लोग घायल हुए थे। इस्राइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने सना में हूथी सैन्य कमांड सेंटर, कैंप और सुरक्षा केंद्रों को निशाना बनाया। वहीं हूथी प्रवक्ता का कहना है कि इस हमले ने आवासीय इलाकों और बिजली सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया, लेकिन उनकी सुरक्षा प्रणालियों ने बड़ी तबाही को रोका।
स्थानीय निवासियों ने बताया
स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास कई घर और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। धुएं और धूल से पूरा इलाका ढक गया। राहत और बचाव दल मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं।
विशेषज्ञों का कहना
विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला ईरान समर्थित हूथियों और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा है। दोनों पक्षों के बीच गाजा युद्ध के समर्थन में संघर्ष जारी है। हूथी मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं, जबकि इस्राइल जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने हमले की निंदा की है और यमन में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।इस हमले के बाद यमन में तनाव और बढ़ गया है, और राहत कार्य जारी हैं।
इसे भी पढ़ें
Yemen’s Houthi rebels: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में किया भीषण हमला, 3 नाविकों की मौत