Ranchi Roads: रांची की खराब सड़कों पर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब [High court seeks response on PIL on bad roads of Ranchi]

0
7

Ranchi Roads:

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने रांची शहर की संपर्क सड़कों और आंतरिक मार्गों की खराब स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। गुरुवार को जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से इन सड़कों की शीघ्र मरम्मत का जवाब मांगा। प्रार्थी के वकील शुभम कटारूका ने अदालत को बताया कि रांची की कई सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि थोड़ी सी बारिश में वे तालाब में तब्दील हो जाती हैं। खासकर सेवा सदन अस्पताल के सामने और तपोवन मंदिर के आस-पास की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अदालत रिपोर्ट में क्या मिला ?

अदालत ने जमा कराई गई रिपोर्टों को देखा, जिसमें पाया गया कि राज्य सरकार की मरम्मत संबंधी दावे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की रिपोर्ट में काफी अंतर है। डालसा की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि उक्त सड़कों की हालत बेहद खराब है और उनकी तत्काल मरम्मत जरूरी है।

हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस

झारखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की बेंच ने निर्देश दिया कि बारिश शुरू होने से पहले इन सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि नागरिकों को कोई कठिनाई न हो। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। रांची की जनता लंबे समय से सड़कों की बदहाली से जूझ रही है, और इस मामले में हाईकोर्ट की सख्त कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।

इसे भी पढ़ें

Ranchi Hazaribagh Road: रांची से हजारीबाग तक के सफर में नहीं मिलेगा जाम, NH-33 पर बनेगी 20 KM लंबी सर्विस लेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here