रांची। समाचार टीवी चैनल आज तक से जुड़े मशहूर पत्रकार सह एंकर सुधीर चौधरी को रांची पुलिस ने नोटिस भेजा है।
रांची के एसटी-एससी थाना में दर्ज मामले को लेकर सुधीर चौधरी को नोटिस भेजा गया है। बता दें कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ से जुड़े युवाओं ने बीते सात फरवरी को आज तक न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ एससी एसटी थाना में आवेदन दिया था।
राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने सुधीर चौधरी पर आदिवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था।
अनुसूचित जनजाति एट्रोसिटी एक्ट 1889 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन में कहा गया है कि सुधीर चौधरी की टिप्पणी से आदिवासी समाज आहत है।
बताते चलें कि अपने शो ब्लैक एंड व्हाइट की एंकरिंग करते हुए सुधीर चौधरी ने आदिवारी समाज के खिलाफ जातिसूचक अभद्र टिप्पणी की।
उन्होंने आदिवासियों को जंगली बता दिया था। उस दौरान वह हेमंत सोरेन से जुड़े मामले की रिपोर्टिंग कर रहे थे।
इसके खिलाफ आदिवासी संगठनों ने आंदोलन किया था और उनके खिलाफ एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
हालांकि थाना में मामला दर्ज होने के बाद सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया जरिए आदिवासी समाज से माफी मांग ली थी।
परंतु आदिवासी संगठनों ने केस वापस नहीं लिया। वे सुधीर चौधरी की गिरफ्तारी से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें