नियमित परिचालन की सूचना जल्द
रांची। रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
रांची स्टेशन पर आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह और मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने ट्रेन को रवाना कराया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के नियमित परिचालन की सूचना जल्द दी जाएगी।
पटना होकर चलेगी ट्रेनः
ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 17.10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और शनिवार सुबह 11.30 बजे ट्रेन का गोरखपुर आगमन होगा।
वहीं, ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और रविवार सुबह 09.25 बजे ट्रेन का रांची आगमन होगा।
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावः
ट्रेन का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर स्टेशन पर होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में ये रहे उपस्थितः
रांची स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक हेमराज मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रेया सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता नीरज पंचाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजा, मंडल के अन्य अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
मुंबई-हावड़ा मेल में टाइम बम लगाने की धमकी, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेन