गिरिडीह, एजेंसियां : झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 5वीं राज्यस्तरीय योगासन चैंपियनशिप में रांची जिले ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक पेयर जैसे इवेंट्स शामिल थे। झारखंड के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन रांची जिला ने 18 गोल्ड, 9 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया।
रांची जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में खेल विभाग की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर रांची जिला योगासन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय सिंह, सेक्रेटरी संतोषी कुमारी, शंकर राणा, आर्य प्रहलाद भगत, डॉ. एस.के. घोषाल, चैताली मुखर्जी, प्रशांत सिंह, पूजा सिंह, राहुल रंजन, ऋषि रंजन, टीम मैनेजर अजय कुमार महतो और टीम कोच उषा शर्मा और बबलू महतो भी मौजूद थे।
झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव बिपिन सिंह ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़ें