PLFI extortion case Ranchi:
रांची। रांची के बरियातू निवासी व्यवसायी मोहसिन खान को शनिवार की सुबह करीब 10 बजे PLFI उग्रवादी संगठन से धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें फोन कॉल कर दी गई है। कॉल करने वाले ने कहा, “यादव जी बोल रहा हूं, आप व्यवसाय करते हैं, आपको संगठन को सहयोग करना होगा। अगर पैसा नहीं देंगे, तो आपका कारोबार बंद करवा दूंगा और आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा।
2 अलग-अलग नबरों से आया कॉलः
मोहसिन खान ने बताया कि कॉल पहले 7209396436 नंबर से आया, जिसमें उन्होंने 17 सेकंड बात की, फिर कॉल कट गया। इसके बाद उन्हें 8900209003 नंबर से कॉल आया, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद PLFI उग्रवादी संगठन ने उन्हें टेलीग्राम के जरिए धमकी दी। इस घटना के बाद, मोहसिन खान ने फोन के माध्यम से थाना प्रभारी, सदर डीएसपी और डीजीपी को मेसेज कर इस बारे में सूचित किया।
पिछले साल JJMP उग्रवादी संगठन से मिली थी धमकीः
पिछले साल भी मोहसिन खान को JJMP उग्रवादी संगठन से धमकी मिली थी और उन्हें सहयोग करने और जान से मारने की बता कही गई थी। उस समय भी उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। इसके अलावा, करीब 20 दिन पहले इस मामले के बारे में उन्होंने तत्कालीन SSP चंदन सिन्हा को भी सूचित किया था।
इसे भी पढ़ें
Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया