नई दिल्ली, एजेंसियां : रणबीर कपूर हर बार एक अलग किरदार के साथ फिल्मों में नजर आते हैं।
हाल ही में फिल्म एनिमल में उनका रफ एंड टफ लुक लोगों को काफी पसंद आया था। इससे पहले वह कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
अब रणबीर पहली बार पर्दे पर डिवोशनल किरदार में नजर आएंगे। अपने नये फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे।
एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म में रणबीर कपूर की भगवान राम के गेटअप में फर्स्ट लुक देखने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी ओर एक्टर की AI जेनरेटेड कुछ कमाल की तस्वीरें सामने आई हैं।
रणबीर को श्रीराम के किरदार में देख फैंस पहली बार में ही बहुत एक्साइटेड हो गए थे, लेकिन इस बार उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें उनका योद्धा लुक नजर आ रहा है।
रणबीर इस फोटो में वॉरियर राम वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनकी हेयरस्टाइल ‘आदिपुरुष’ के प्रभास जैसी लग रही है।
माथे पर चंदन का बड़ा टीका लगाए रणबीर तीरंदाजी करते नजर आ रहे हैं। रणबीर के इस एआई लुक की लोगों ने तारीफ की है।
इतना ही नहीं फिल्म की कास्ट का नाम सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
इस रामायण में ऐसे कलाकारों का चयन किया गया है, जिनमें से कई ने माइथोलॉजिकल फिल्मों में भी काम नहीं किया है।
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी।
वह फिजिकल स्ट्रक्चर मेंटेन करने के लिए अलग तरह की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ काफी बड़े बजट में बनने वाली है।
इसे भी पढ़ें