Ramlala’s Surya Tilak:
Ramlala’s Surya Tilak: सरयू घाट पर 2 लाख दीप जले
अयोध्या, एजेंसियां। रामनवमी पर अयोध्या में रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ। 4 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं । रामलला के सूर्य तिलक के लिए अष्टधातु के पाइप से सिस्टम बनाया गया है। इसमें 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भगृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई जाती हैं।
Ramlala’s Surya Tilak: अयोध्या पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु:
रामनवमी के अवसर पर करीब 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर के बाहर एक किमी लंबी लाइन लगी रही। सुबह रामलला को पंचामृत से स्नान कराकर श्रृंगार किया गया। शाम करीब साढ़े 6 बजे सरयू घाट पर 2 लाख दीप जलाए गए। ऐसा तीसरी बार है, जब अयोध्या में रामनवमी पर दीपोत्सव किया गया।\
इसे भी पढ़ें