Ramlala Birth Anniversary:
Ramlala Birth Anniversary: भगवान सूर्य की किरणों से अभिषेक:
अयोध्या,एजेंसियां। रविवार को रामनवमी के अवसर पर रामलला के जन्मोत्सव की धूम मच गई। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर रामलला का शृंगार करने के बाद उन्हें भगवान सूर्य की किरणों से चार मिनट तक अभिषेक किया गया। सूर्य तिलक विधि को सफल बनाने के लिए आईआईटी और इसरो के वैज्ञानिकों ने पूर्वाभ्यास किया था।
Ramlala Birth Anniversary: श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू के जल का छिड़काव:
इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालु सुबह 3:30 बजे से मंदिर में पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। रामलला के अभिषेक में पंचद्रव्यों से स्नान कराया गया, और मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए। रामपथ पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू के जल का छिड़काव भी किया गया।
देश-विदेश से आए भक्तों ने सरयू में स्नान करने के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। मौसम की गर्मी से बचने के लिए जगह-जगह पानी और शरबत के स्टॉल लगाए गए थे। राम मंदिर में यह दूसरा मौका था जब इस प्रकार का भव्य आयोजन किया गया था, जो सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
रामनवमी के इस महापर्व पर अयोध्या का वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भावनाओं से भरा यह दिन मनाया।
इसे भी पढ़ें
Ramlala’s Surya Tilak: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक हुआ, ललाट पर 4 मिनट पड़ीं किरणें