रामगढ़,एजेंसियां। रामगढ़ पुलिस ने एटीएम काटकर रुपये चुराने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पर शिकंजा कसा है।
पुलिस टीम ने हरियाणा, बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की और इस गिरोह में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामगढ़ पुलिस को गिरफ्तार चोरों के पास से एटीएम से चुराए गए 1.70 लाख रुपये नकद, 4 कार और 8 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
आरोपियों ने कुबूला अपना जुर्म पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
एटीएम काटकर चुराये थे पैसे:
उन्होंने इस साल रामगढ़, चतरा, बिहार के नवादा, छपरा और ओडिशा के संबलपुर व सुंदरगढ़ के 14 एटीएम काट कर लाखों रुपये चुराने की बात स्वीकारी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए, रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को रामगढ़ के गोला रोड स्थित वी मार्ट के पास एसबीआई का एटीएम काटकर चोरों ने 1.30 लाख रुपये निकाले थे।
इसे भी पढ़ें