AJSU anti-tribal controversy:
रामगढ़। रेल टेका डहर छेका आंदोलन के दौरान ही आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष पवन करमाली ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के रवैये को आदिवासी विरोधी बताया है। कहा कि कुड़मी महतो जाति के माध्यम से उनके अस्तित्व और हक-अधिकार को छीनने के प्रयास के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है।
आदिवासी का हक और अधिकार कुचलने की कोशिशः
पवन करमाली ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि वह पिछले 7 वर्षों से पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। लेकिन, आजसू पार्टी द्वारा आदिवासी समाज के हक और अधिकार को कुचलने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी विशेष जाति यानी कुड़मी, कुर्मी महतो के पक्ष में नीतियां बना रही है और आदिवासी कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान या हक अधिकार नहीं मिल रहा है। इस कारण वह आजसू पार्टी को आदिवासी विरोधी मानते हुए इस्तीफा दे रहे हैं।
पहले माटी फिर पार्टीः
पवन करमाली ने कहा कि आजसू पार्टी ने उनके आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है और उन्हें विवश होकर यह निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने अंत में लिखा कि “मेरे लिए पहले मेरी माटी, फिर पार्टी।
इसे भी पढ़ें
आजसू पार्टी का जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन कल, सुदेश महतो होंगे शामिल