Internet service restored:
रामगढ़। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में उनके अंतिम संस्कार से पहले नेटवर्क सुविधा बहाल कर दी गई है। प्रशासन ने इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड को सेल ऑन व्हील्स (COW) टावर लगाने का निर्देश दिया है, जिससे तेज गति वाली इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा सके।रामगढ़ जिला प्रशासन की पहल के तहत 5 अगस्त की सुबह 10 बजे तक नेमरा में उच्च गुणवत्ता वाली इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस सुविधा से मीडिया कवरेज, प्रशासनिक समन्वय और आपातकालीन सेवाओं में सुधार होगा।
अंतिम संस्कार भारी मात्रा में उमड़ी भीड़
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में समर्थकों, राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि वहां की नेटवर्क समस्या न हो।साथ ही, शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को रांची से नेमरा लाने के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम मौजूद रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा सके।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शिबू सोरेन के निधन से शोक में डूबा झारखंड, मोरहाबादी आवास पर श्रद्धांजलियों का सैलाब