Ramayan:
मुंबई, एजेंसियां। नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण‘ को लेकर अभिनेता रणबीर कपूर लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के रूप में नजर आएंगी। इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म में अनुभवी अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन माता कौशल्या का किरदार निभा रही हैं।
Ramayan:”रणबीर पहले पिता हैं, फिर अभिनेता” – इंदिरा कृष्णन
नडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने न सिर्फ फिल्म में अपने अनुभव साझा किए बल्कि रणबीर कपूर के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि रणबीर न केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील पिता भी हैं।
इंदिरा ने बताया कि एक दिन शूटिंग के सेट पर रणबीर लंगड़ाते हुए पहुंचे। जब उन्होंने चिंतित होकर पूछा कि क्या हुआ, तो रणबीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “एक रेस थी, इंदिरा जी… मैं राहा के लिए दौड़ा। और मैं फर्स्ट आया।” रेस के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग में कोई कमी नहीं आने दी। इंदिरा ने कहा, “रणबीर कुछ भी होने से पहले, एक पिता हैं।”‘स्टार नहीं, को-स्टार की तरह व्यवहार करते हैं रणबीर’
इंदिरा कृष्णन ने रणबीर के स्वभाव की भी तारीफ की और उन्हें अपना पसंदीदा को-स्टार बताया। उन्होंने कहा,
“सेट पर रणबीर हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि मैं सहज महसूस करूं। वह मेरे लिए कुर्सी खींचते, हालचाल पूछते और बातें करते। एक बड़े स्टार होने के बावजूद उनमें कोई घमंड नहीं है।”
Ramayan:राहा को देख चमक जाती हैं रणबीर की आंखें
रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राहा को देखकर रणबीर की आंखें खुशी से चमक उठती हैं। रिद्धिमा के मुताबिक रणबीर भले ही कम बोलते हों, लेकिन राहा के साथ वह अपने भावनाओं को खुलकर ज़ाहिर करते हैं।
“वह कैमरे के सामने जितना एक्सप्रेसिव होते हैं, उतने ही राहा के साथ भी।”
Ramayan:2026 में रिलीज होगी ‘रामायण’
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि देश-विदेश के दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह है। फिल्म का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लाखों व्यूज़ बटोर चुका है।
इसे भी पढ़ें
रणबीर कपूर के साथ नज़र आयेंगे रवि दुबे, पत्नी सरगुन मेहता ने उनकी रामायण में भूमिका पर जताई ख़ुशी