मांगे पूरी होने तक मरणव्रत खत्म नहीं करेंगे
शंभू-खनौरी बॉर्डर, एजेंसियां। किसानों की 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है।
आज उनके मरणव्रत का 18वां दिन है। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM ) भी अब डल्लेवाल के साथ खड़ा नजर आ रहा है। आज 13 दिसंबर को डल्लेवाल से मिलने SKM नेता राकेश टिकैत पहुंचे। यहां उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख कौम शहीदी से नहीं डरती है। डल्लेवाल हमारे सीनियर किसान नेता हैं। मांगें पूरी होने तक मरणव्रत खत्म नहीं करेंगे। दोबारा फिर दिल्ली को घेरना पड़ेगा। टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के राजा प्रजा पर दया करने वाले नहीं हैं।
किसानों को बिना परमिशन आगे नहीं जाने देंगेः एसपी
इसी बीच अंबाला के एसपी का एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों को बिना परमिशन के आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
SC का आदेश- डल्लेवाल को डॉक्टरी मदद देः
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को लेकर कड़े आदेश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को कहा कि उन्हें तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए। उन्हें खाने को मजबूर न किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसान शांति बनाएं रखें और डल्लेवाल पर किसी तरह का बलप्रयोग न किया जाए। शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर चल रहे केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए।
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी ने भी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी। मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे किसान, पुलिस ने इजराइली ड्रोन से छोड़े आंसू गैस के गोले