चेन्नई, एजेंसियां। IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है।
दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया है।
राजस्थान ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर हैं।
दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
चेन्नई के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।
टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। उन्होंने पिछला मैच मिस किया था।
वहीं चेन्नई की टीम में ऋतुराज गायकवाड के साथ रचिन रवींद्र ओपन करेंगे। मिचेल सैंटनर की जगह महीश तीक्षणा को जगह मिली है।
इसे भी पढ़ें
टाटा मोटर्स ने सेफ्टी पर फोकस किया, तो मुनाफा 1000 फीसदी बढ़ा