Rajasthan Royals controversy:
नई दिल्ली , एजेंसियां। राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा मालिक मनोज बडाले ने टीम के पूर्व को-ओनर राज कुंद्रा पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। मनोज बडाले ने यूनाइटेड किंगडम की कोर्ट में दावा किया है कि राज कुंद्रा ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर ब्लैकमेल किया। बडाले ने बताया कि राज कुंद्रा ने उन्हें धमकी दी कि वे भारतीय अधिकारियों के सामने गंभीर आरोप दर्ज कराएंगे, जिससे बडाले पर दबाव बनाया जा रहा है।
Rajasthan Royals controversy:राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल 2015 तक थी हिस्सेदारी
राज कुंद्रा की राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल 2015 तक लगभग 11.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालांकि, 2015 में उन पर सट्टा लगाने के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें अपनी हिस्सेदारी छोड़नी पड़ी। अब राज कुंद्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी हिस्सेदारी का सही मूल्य नहीं दिया गया और उन्होंने इस बात को लेकर मई में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के सामने फाइनेंशियल मिसकंडक्ट के सबूत पेश करने की बात कही थी।
Rajasthan Royals controversy:मनोज बडाले और उनकी कंपनी
मनोज बडाले और उनकी कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स, राज कुंद्रा पर 2019 के कॉन्फिडेंशियल सैटलमेंट एग्रीमेंट का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर लंदन हाईकोर्ट में मुकदमा भी दर्ज करने वाले थे। इस पूरे मामले ने राजस्थान रॉयल्स के अंदर वित्तीय और प्रबंधन विवादों को उजागर किया है।
इसे भी पढ़ें