Rain havoc Ramganj Mandi:
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी तहसील में लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। यहां की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। लोग अपने घरों में कैद हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
रामगंजमंडी में रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी तीन से चार फीट तक भरा हुआ है, जिसके कारण यह मार्ग प्रशासन ने पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके बावजूद कुछ लोग दोपहिया वाहन से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। कई स्थानों पर वाहन पलटने की घटनाएं सामने आई हैं। वार्ड नंबर 40 में भी सड़कों पर पानी इतना जमा हो चुका है कि लोग केवल ट्रैक्टर या पैदल जोखिम लेकर ही बाहर निकल पा रहे हैं।
स्थानीय सांसद ओम बिरला
यह क्षेत्र लोकसभा स्पीकर और स्थानीय सांसद ओम बिरला तथा राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का निर्वाचन क्षेत्र है। ओम बिरला ने हालात का जायजा लेने के लिए कल ट्रैक्टर पर बैठकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पानी से भरे रास्तों और प्रभावित घरों का निरीक्षण किया। वहीं, मंत्री मदन दिलावर भी अपने क्षेत्र में लगातार राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने खाने-पीने की व्यवस्था और पानी निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, अगर बारिश तेज हुई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
बारिश की तेज रफ्तार थोड़ी धीमी हुई
इस बार बारिश की तेज रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है और अब केवल रिमझिम फुहारें ही पड़ रही हैं। लेकिन फिलहाल रामगंजमंडी में बारिश से पैदा हुई तबाही का असर लोगों की जिंदगी पर साफ दिखाई दे रहा है।
Rain wreaked havoc in Kota’s Ramganj mandi
इसे भी पढ़ें