झारखंड। नवरात्री की शुरुआत हो गई है। दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा हैं ।
लेकिन इस बार पूजा में बारिश डाल सकती है खलल। पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड वाले हिस्से में बंगाल की खाड़ी में आये लो प्रेशर का असर हैं।
संताल और कोयलांचल के कई जिलों में भारी बारिश हुई हैं । मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के करीब-करीब सभी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। कहीं-कहीं हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
11अक्टूबर तक राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाये रह सकते हैं । कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें