Rain alert:
रांची। झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 9 से 13 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।
बीते 24 घंटे का हालः
बीते 24 घंटे में पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में सबसे अधिक 49.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना रहा। राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री अधिक रहा।
चतरा और कोडरमा में मौसम का कहरः
कोडरमा और चतरा जिले में मौसम ने कहर बरपाया। चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के खधैया गांव में अचानक आई बाढ़ में बाइक सवार दो युवक बह गए। ग्रामीणों ने चांदो दास को गंभीर हालत में बचा लिया, लेकिन उनके जीजा संजू दास अब तक लापता हैं।
खेत में वज्रपात से महिला की मौतः
उधर, चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही 39 वर्षीय महिला किसान चिंता देवी की वज्रपात से मौत हो गई। कोडरमा जिले के खांडी गांव में भी बिजली गिरने से 21 वर्षीय युवक सचिन कुमार शर्मा की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट कर रहे थे। उनके साथ मौजूद दो फेरीवाले बाल-बाल बच गए। वहीं चंदवारा प्रखंड के जौगी गांव में आकाशीय बिजली से तीन बकरियों की मौत हो गई, हालांकि महिला और उनकी साथी सुरक्षित रहीं।
इसे भी पढ़ें
Heavy rain: झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी