नई दिल्ली। सिर्फ टिकट कैंसिलेशन से रेलवे को हजारो करोड़ की कमाई हो रही है।
आरटीआई से मिली एक जानकारी से यह खुलासा हुआ है कि कैंसिल टिकट से रेलवे हर वर्ष करोड़ो की कमाई कर रहा है।
मध्य प्रदेश के आऱटीआई एक्टिविस्ट डॉ विवेक पांडेय ने रेलवे से इस बाबत जानकारी मांगी थी।
फिलहाल रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के कैंसिल टिकटों से हुई आमदनी की जानकारी दी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे को वर्ष 2021, 2022 और 2023 के वेटिंग लिस्ट के कैंसिल्ड टिकटों से कुल 1,229.85 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
इसके अलावा अकेले वर्ष 2024 के जनवरी महीने में कुल 45.86 लाख कैंसिल्ड टिकटों से रेलवे 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
एक्टिविस्ट डॉ विवेक पांडेय ने रेलवे की ओऱ से मिली जानकारी को मीडिया में शेयर किया है।
इसके मुताबिक 2021 में वेटिंग लिस्ट के कुल 2.53 करोड़ टिकट कैंसिल किए गए थे। इससे रेलवे को कुल 242.68 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
इसी के साथ वर्ष 2022 और 2023 में क्रमशः 4.6 करोड़ और 5.26 करोड़ टिकट कैंसिल किए गए।
इससे भारतीय रेलवे को इन दोनों वर्षों में 439.16 करोड़ और 505 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।
दायर आरटीआई का जवाब देते हुए रेलवे ने बताया है कि वर्ष 2023 में दीपावली के समय 5 नवंबर से 12 नवंबर के बीच देश के अलग-अलग हिस्से के लोगों ने 96.18 लाख रेलवे टिकट कैंसिल करवाए।
इसमें लोगों के कंफर्म, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी आरएसी टिकट भी शामिल हैं।
इस प्रकार अकेले दीपावली के एक सप्ताह में रेलवे को कैंसिल्ड टिकटों से कुल 10.37 करोड़ रुपयों की आमदनी हुई।
इसे भी पढ़ें
झारखंड की बेटियां सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में