Shravani Mela:
रांची। श्रावणी मेले में रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा धाम पहुंच रहे हैं। ज्यादातर श्रद्धालु सुगम यात्रा के लिए ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे रेलवे की आय में भी वृद्धि हुई है। रेलवे ने मेला क्षेत्र के जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकिनाथ स्टेशनों से पिछले 20 दिनों में 8.82 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस दौरान यात्रियों की संख्या में 22.27 प्रतिशत और आय में 16.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
पहले 11 दिनों में 2.79 करोड़ की कमाईः
मेला के पहले 11 दिनों में चारों स्टेशनों से 5,50,088 यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की, जिससे 3.79 करोड़ रुपये की आय हुई थी। पिछले साल 2024 में भी इन स्टेशनों से 20 दिनों में 9,38,204 यात्रियों ने यात्रा की थी, जिससे रेलवे को 7.59 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
चल रहीं कई मेला स्पेशल ट्रेनेः
इस साल 2025 में 20 दिनों के बाद इन स्टेशनों से 11,47,173 यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की है, जिससे रेलवे की कमाई बढ़कर 8.82 करोड़ रुपये हो गई है। रेलवे ने यात्रियों और कांवरियों की सुविधा के लिए कई मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
इसे भी पढ़ें
Basukinath: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल