Railways closed the road:
मधेपुरा, एजेंसियां। मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर-26 के हजारों परिवार आज भी सड़क के अभाव में जूझ रहे हैं। आजादी के कई दशक बाद भी स्थानीय जनता को सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाई है। रेलवे प्रशासन द्वारा अपनी जमीन घेरने के कारण इलाके के लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने वार्ड-26 में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात भी की और स्थिति से अवगत कराया।
विनीता भारती ने कहा
विनीता भारती ने कहा, “अगर समय रहते रास्ता बन जाता तो आज लोग इस परेशानी का सामना नहीं कर रहे होते। स्थानीय लोगों को जो कठिनाइयां हो रही हैं, वह किसी विपदा से कम नहीं हैं। मैं जल्द ही जिला पदाधिकारी और DRM से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करूंगी।”विनीता भारती ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़े होते हैं क्योंकि इतने वर्षों में समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जब तक इस इलाके में सड़क नहीं बनती, तब तक वह इस मुद्दे को उठाती रहेंगी। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।
इसे भी पढ़ें
Tirupati Hisar Express: तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल