Railway:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। 4 अप्रैल को रेलवे कर्मचारी दीपक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी पत्नी शिवानी ने हार्ट अटैक आने का शोर मचाया और उसे अस्पताल ले गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ।
Railway: 2024 में हुआ था प्रेम विवाह:
दीपक कुमार और शिवानी का 2024 में प्रेम विवाह हुआ था। दीपक नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कैरिज और वैगन तकनीकी कर्मचारी के रूप में तैनात था। दीपक की मौत के बाद उसकी पत्नी ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, लेकिन दीपक के गले पर निशान पाए गए, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
Railway: गला घोटकर की दीपक की हत्या:
पुलिस की जांच में पता चला कि पत्नी शिवानी ने गला घोंटकर दीपक की हत्या की थी। पूछताछ में शिवानी ने हत्या की बात स्वीकार की, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह इस अपराध में किसके साथ शामिल थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग या कोई अन्य कारण है।
दीपक के परिवार ने आरोप लगाया कि पत्नी अपने पति की नौकरी और अन्य लाभ हासिल करने के लिए उसे मारने की योजना बना रही थी। पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
Ranchi Railway Station : रांची रेलवे स्टेशन आरपीएफ ने शराब की बोतलें बरामद की, आरोपी गिरफ्तार